व्यावहारिक दृष्टि से तकदीर व तजबीज का विवेचन किया जाय तो जहाँ तकदीर ताला है वहाँ तजबीज चाबी के बिना बंद ताला खुलेगा नहीं, यदि ताला खराब है तो चाबी का घूमना भी निरर्थक हो जायेगा। आर्य समाज अन्नपूर्णा इंदौर में विवाह की प्रक्रिया आवश्यक सूचना को ध्यान से पढ़ें - इन्दौर में अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट का Recognized & Approved Legal केन्द्र केवल अन्नपूर्णा रोड पर दशहरा मैदान के सामने बैंक कॉलोनी में है। इंदौर में इसके अतिरिक्त ट्रस्ट का अन्य कोई Authorized मन्दिर या शाखा अथवा केन्द्र नहीं है। इसके अलावा किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा चलाये जा रहे किसी भी केन्द्र या शाखा के लिए अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट जिम्मेदार नहीं है। "आर्यसमाज अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर" अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित है। भारत सरकार नई दिल्ली के भारतीय पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम (Indian Public Trust Act) के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट एक सामाजिक-शैक्षणिक-धार्मिक-पारमार्थिक ट्रस्ट है। विवाह सम्बन्धी कार्यवाही करने से पूर्व आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपका विवाह शासन (सरकार) द्वारा आर्यसमाज विवाह कराने हेतु मान्य रजिस्टर्ड संस्था में हो रहा है या नहीं। आर्यसमाज होने का दावा करने वाले किसी बड़े हॉल या भवन अथवा मन्दिर या चमकदार ऑफिस को देखकर भ्रमित और गुमराह ना हों। 1. वर-वधु दोनों के जन्म प्रमाण हेतु हाई स्कूल की अंकसूची या कोई शासकीय दस्तावेज तथा पहचान हेतु मतदाता परिचय पत्र या आधार कार्ड अथवा पासपोर्ट या अन्य कोई शासकीय दस्तावेज चाहिए। विवाह हेतु वर की अवस्था 21 वर्ष से अधिक तथा वधु की अवस्था 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 6. वर-वधु का परस्पर गोत्र अलग-अलग होना चाहिए तथा हिन्दू विवाह अधिनियम के अनुसार कोई निषिद्ध रिश्तेदारी नहीं होनी चाहिए। शादी-माफ़िया दलालों से सावधान-इन्दौर, भोपाल,दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, रायपुर, लखनऊ, जयपुर, चण्डीगढ़, मुम्बई, हैदराबाद आदि बड़े शहरों में वकीलों एवं दलालों के शादी-माफिया के रूप में ऐसे अनेक गिरोह सक्रिय हैं, जो भारत के सभी शहरों में इण्टरनेट, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से Arya Samaj, Arya Samaj Mandir, Arya Samaj Marriage, Same Day Court Marriage, Legal Marriage, Love Marriage, Head Office और प्रादेशिक कार्यालय तथा इससे मिलते जुलते नामों से आकर्षक विज्ञापन देकर भोले-भाले युवक-युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। Fake Location Map बनाने तथा किसी भी शहर में किसी भी मन्दिर के Location Map पर अपना illegal photo एवं illegal Mobile Phone नम्बर डालने में इनको महारत हासिल हैं। प्रेम विवाह के इच्छुक युवक-युवतियाँ इनके जाल में आसानी से फँस जाते हैं। सही मार्गदर्शन के अभाव में ऎसे युवक-युवतियाँ गलत रास्ते पर भी चले जाते हैं। बाद में पछताने के अलावा इनके पास कुछ नहीं बचता। युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता - प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में हमारे आर्य समाज मन्दिर द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विवाह से सम्बन्धित कोई भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे हमारे मन्दिर में विवाह करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके, ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके। साथ ही साथ उन्हें उनके माता-पिता या भाई द्वारा आनर किलिंग, हत्या, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों से बचाया जा सके तथा प्रेमी युगलों को आत्महत्या के लिए मजबूर होने से रोका जा सके। जिससे हजारों प्रेमी युगलों की जान बच सके जो आये दिन मजबूर होकर ट्रेन के आगे कूदकर या फांसी लगाकर जान दे देतें हैं या उन्हें अपने ही माता-पिता या भाई के हाथों जान से हाथ धोना पड़ता है। आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा इंदौर से विवाह पूरी तरह विधिमान्य है - भारत शासन के अन्तर्गत पंजीकृत अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्य समाज मन्दिर में किया गया विवाह संस्कार पूरी तरह विधि मान्य है। अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट द्वारा संचालित आर्यसमाज मन्दिर अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर में विवाह संस्कार आर्य मैरिज वैलिडेशन एक्ट-1937 के अन्तर्गत वैदिक रीति द्वारा सम्पन्न कराया जाता है, जिसके ऊपर हिन्दू विवाह अधिनियम-1955 के प्रावधान भी लागू होते हैं। पंजीकृत (रजिस्टर्ड) आर्य समाज मन्दिर द्वारा विवाह करना माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा मान्य है। आर्य समाज मन्दिर अन्नपूर्णा बैंक कॉलोनी इन्दौर में विवाह संस्कार के दौरान वर (लड़का) व वधू (लड़की) की ओर से प्रस्तुत किये गये सभी दस्तावेजों जैसे आयु प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र और विवाह संस्कार के दौरान खिंची गयी फोटो पूरी तरह सुरक्षित एवं गोपनीय रखी जाती है, ताकि भविष्य में आवश्यकता पडने पर या विषम परिस्थितियों में किसी प्रकार के वाद-विवाद उत्पन्न होने की दशा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके और वैवाहिक स्थिति को स्पष्ट एवं प्रमाणित किया जा सके। परिवार व समाज के लोगों का डर -प्रेम विवाह को भले ही कानूनी मान्यता मिली हुई है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त है । परन्तु प्रेम विवाह करने वाले युवाओं के दिलो में आज भी अपने परिजनों व समाज का ख़ौफ इस कदर है कि जैसे मानो प्रेम विवाह करना कोई अपराध या पाप हो। अगर मान लो किसी प्रेमी युगल ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया तो भी उनके दिल दिमाग में संशय बना रहता है कि उनकी शादी को समाज या परिवार मान्यता देगा या नहीं। झूठे मान सम्मान या जाति या दहेज के नाम पर नवविवाहित प्रेमी युगलों को जान से हाथ धोना पड़ता है और आनर किलिंग जैसे जघन्य अपराध का जन्म होता है, जिस पर माननीय उच्चतम न्यायालय प्रेम विवाह करने वाले युगलों की सुरक्षा को लेकर अत्यधिक गम्भीर व संजीदा है। विशेष सूचना- इण्टरनेट, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित हो रहे अनेक फर्जी वेबसाईट एवं गुमराह करने वाले आकर्षक विज्ञापनों को ध्यान में रखते हुए जनहित में सूचना दी जाती है कि इनसे आर्यसमाज विधि से विवाह संस्कार व्यवस्था अथवा अन्य किसी भी प्रकार का व्यवहार करते समय यह पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य पूरी तरह शासन द्वारा मान्य एवं लिखित अनुमति प्राप्त वैधानिक है अथवा नहीं। इसके लिए सम्बन्धित संस्था को शासन द्वारा प्रदत्त आर्य समाज विधि से अन्तरजातीय आदर्श विवाह करा सकने हेतु लिखित अनुमति अवश्य देख लें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी ना हो। सावधान करने के बाद भी जाने-अनजाने में यदि आप गलत जगह फंसते हैं, तो अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट की कोई जवाबदारी नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें - आर्यसमाज संस्कार केन्द्र Arya Samaj Sanskar Kendra
2. वर-वधु दोनों को ट्रस्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसी अन्य नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
3. वर-वधु दोनों की अलग-अलग पासपोर्ट साईज की 6-6 फोटो।
4. दोनों पक्षों से दो-दो मिलाकर कुल चार गवाह, परिचय-पहचान पत्र सहित। गवाहों की अवस्था 21 वर्ष से अधिक हो तथा वे हिन्दू-जैन-बौद्ध या सिक्ख होने चाहिएं।
5. विधवा / विधुर होने की स्थिति में पति/पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा तलाकशुदा होने की स्थिति में तलाकनामा (डिक्री) आवश्यक है।
आर्य समाज विवाह पण्डित जी द्वारा वैदिक मन्त्रों से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया जाता है जिसमें पूजा, हवन, सप्तपदी, हृदय स्पर्श, ध्रुव-दर्शन, सिन्दूर, आशीर्वाद आदि रस्में करायी जाती हैं । विवाह संस्कार के दौरान फोटो लिए जाते हैं जो विवाह का दस्तावेजी साक्ष्य होता है । विवाह सम्पन्न होने के पश्चात् मन्दिर की ओर से आर्य समाज विवाह प्रमाण - पत्र प्रदान किया जाता है । आर्य समाज द्वारा प्रदान किया गया विवाह प्रमाण - पत्र एक विधिक पति - पत्नी होने का साक्ष्य होता है, जो पूरी तरह वैध और विधिक होता है तथा जो माननीय उच्चतम न्यायलय एवं उच्च न्यायालय द्वारा विधि मान्य है।आर्य समाज विवाह प्रमाण - पत्र के आधार पर विवाह पंजीयन कार्यालय में पंजीकृत कराया जा सकता है, जिसमें हमारे विधिक सलाहकार आपकी पूरी मदद करते हैं ।
(समय - प्रातः 10 बजे से सायं 8 तक)
आर्य समाज मन्दिर
अखिल भारत आर्यसमाज ट्रस्ट
बैंक ऑफ़ इण्डिया के पास
दशहरा मैदान के सामने
नरेन्द्र तिवारी मार्ग
अन्नपूर्णा, इन्दौर (मध्य प्रदेश) 452009
दूरभाष : 0731-2489383, 9302101186
www.aryasamajindore.com
Akhil Bharat Aryasamaj Trust
Arya Samaj Mandir
Bank Colony
Narendra Tiwari Marg
Annapurna Road, Indore (M.P.)
Tel. : 0731-2489383, 9302101186
www.allindiaaryasamaj.com
From a practical point of view, fate and tajbeez are discussed, then where the fate is locked, the locked lock will not open without the tajbeez key, if the lock is bad, the movement of the key will also become meaningless.
Arya Samaj Marriage Ceremony Indore, 9302101186 | Marriage Procedure of Arya Samaj Indore | Arya Samaj Helpline Indore | Arya Samaj Marriage Documents Indore | Arya Samaj Temple Indore.
पुरूषार्थ की सफलता यानि तजबीज तभी सार्थक होती है जब तकदीर भी अनुकूल है जैसे दुरूस्त आँखें तभी देख पाती हैं जब प्रकाश व रोशनी का योग हो। इसी प्रकार तजबीज के साथ तकदीर का योग भी आवश्यक है।
The success of effort i.e. Tajbij is meaningful only when the fate is also favorable, as healthy eyes can see only when there is a combination of light and light. In the same way, yoga of fortune is also necessary along with Tajbeej.
Indore Aarya Samaj Indore | Marriage Service by Arya Samaj Indore | Arya Samaj Hindu Temple Indore | Arya Samaj Marriage Guidelines Indore | Arya Samaj Vivah Indore | Inter Caste Marriage Indore.
एक अन्धा व्यक्ति कमरे से बाहर निकलने हेतु दीवार के सहारे कमरे का दरवाजा ढूंढता हुआ चल रहा है परन्तु जैसे ही दरवाजा आने को होता है, सिर में खाज चलती है व खुजाने के लिए हाथ दीवार से उठता है। इतने में चलते हुए दरवाजा पीछे रह जाता है। यही हाल तकदीर विहीन तजबीज करने वाले का होता है।
Marriage Service by Arya Samaj Mandir Indore | Arya Samaj Indore | Arya Samaj Marriage Helpline Indore | Arya Samaj Vivah Lagan Indore | Inter Caste Marriage Consultant Indore | Marriage Service in Arya Samaj Indore | Arya Samaj Inter Caste Marriage Indore | Arya Samaj Marriage Indore | Arya Samaj Vivah Mandap.
A blind person is walking with the help of the wall to find the door of the room to get out of the room, but as soon as the door is about to come, the head itches and the hand rises from the wall to scratch. While walking, the door remains behind. The same is the case with the fortune-teller.