किसी भी देश की संस्कृति वहाँ के समाज का दर्पण होती है। समाज के लोगों के आचार-विचार, उनकी जीवनशैली, उनका स्वभाव, रीति-रिवाज आदि सभी संस्कृति के ही अंग होते हैं। परिस्थितिवश हमारे देश की संस्कृति पर पाश्चात्य अपसंस्कृति का आक्रमण हुआ और उसकी धीरे-धीरे जड़ें जमती जा रही हैं। इसका ताजा उदाहरण आजकल अभद्र, अश्लील, शरीर संस्कृति का घटाटोप है। आजकल हर समझदार, संजीदा व्यक्ति इस घटाटोप के नीचे झुकने के लिए बाध्य है।
सड़कों और फुटपाथों पर लगे फिल्मी पोस्टर से लेकर घर परिवार के बीचों-बीच देशी-विदेशी चैनलों के माध्यम से मनोरंजन के नाम पर कुछ तो भी दिखाया जा रहा है। यह एक शिष्ट, संभ्रात परम्परा को पूरी तरह भ्रष्ट कर देने की एक क्रूर साजिश सी लगती है। एक नकली अधोमुखी संस्कृति सभ्यता के इस चरमोत्कर्षी युग पर हावी है। फिल्मों से लेकर दूरदर्शन तक फैले इस प्रदूषण से मुक्त हवा में सांस लेना दुश्वार सा हो गया है। यह समाज पर कुठाराघात है।
Hatchet Plot | Technical Knowledge | Arya Samaj Marriage Indore | Arya Samaj Indore | Arya Samaj Mandir Indore | Marriage in Arya Samaj Indore | Arya Samaj Ceremony Indore | Arya Samaj Marriage Conductor Indore | Arya Samaj Shadi Indore | Arya Samaj Temple Indore | Indore Aarya Samaj | Marriage Service by Arya Samaj Indore | Arya Samaj Hindu Temple Indore | Arya Samaj Marriage Guidelines